शपथ ग्रहण समारोह में रोड निर्माण हेतु किया गया था मांग रवि मानिकपुरी कॉलेज अध्यक्ष के द्वारा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200508-WA0093.jpg)
छात्रों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी
भूपेश बघेल की सरकार ने मांग पूरी की
NSUI छात्र हित मे तत्पर इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरियासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
शपथ ग्रहण समारोह में रोड निर्माण हेतु किया गया था मांग
रवि मानिकपुरी कॉलेज अध्यक्ष के द्वारा
आज मुख्य मार्ग से कॉलेज भवन तक रोड के लिए मांग पूर्ण
धन्यवाद पंडरिया विधायक
पंडरिया इंदिरा गांधी महाविद्यालय के छात्रों की एक बहुत बड़ी मांग थी सड़क निर्माण की,क्योंकि बरसात के समय कॉलेज आने जाने में बहुत परेशानी होती थी बीजेपी के कार्यकाल के समय कॉलेज के सभी छात्रों ने भी इस बात को उठाया उसके बावजूद भी सड़क नहीं बन पाया था,इस पर विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर ने अपना ध्यान आकर्षित किया औऱ फिर जन-छात्र भावनाओं को ध्यान रखते हुए पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी ने तत्काल सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करवाया।
सुमन,जरीना, हरेंद्र, पवन,सुरजीत,संदीप, जयकिशन, गोकुल आदि कॉलेज के सभी छात्रों द्वारा विधायक महोदया का दिल से आभार,,,,
विकास केसरी
जिला अध्यक्ष एनएसयूआई
सूर्या ठाकुर
पंडरिया विधानसभा अध्यक्ष
रवि मानिकपुरी
अध्यक्ष इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया
सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा धन्यवाद
NSUI
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100