सरोज ने की जिले में मेरा परिवार भाजपा का परिवार कार्यक्रम की शुरुआत

अपने घर में लगाई भाजपा का झंडा
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय इकाई के द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से तय किए गए कार्यक्रम में से एक कार्यक्रम मेरा परिवार भाजपा का परिवार की शुरुआत दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पाण्डेय ने अपने निज निवास मैत्री नगर में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाकर की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उषा टावरी, दुर्ग लोकसभा संयोजक प्रहलाद रजक, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष सांवलाराम डाहरे एवं मेरा घर भाजपा का घर के कार्यक्रम का जिला प्रभारी संजय सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा दुर्ग जिला अध्यक्ष उषा टावरी एवं महापौर चंद्रिका चंद्राकर के निवास स्थानों पर भी मेरा घर भाजपा का घर का कार्यक्रम किया गया। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई के द्वारा कार्यक्रम तय किए गए उन्हीं कार्यक्रमों में से एक मेरा परिवार भाजपा का परिवार मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर पर भाजपा का झंडा लगाया जाना है और लगाए हुए झंडे के साथ सेल्फी लेकर ली गई सेल्फी को एस्टेक मेरा परिवार भाजपा परिवार करके विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाना है।