बाइक सवार शराबी के सामने आया सांप तो दांतों से चबाकर कर डाले टुकड़े-टुकड़े | Drunk man bites snake into pieces for blocking his path in Karnataka Kolar | ajab-gajab – News in Hindi
इस दौरान सांप ने मजदूर को गर्दन के हिस्से पर काट भी लिया.
एक मजदूर शराब की दुकान से एक बोतल शराब लेकर घर जा रहा था तभी उसे बाइक के पहियों पर सांप लिपटा हुआ दिखाई. बाइक के पहियों पर सांप देखकर मजदूर ने उसे निकाला और चबा डाला.
हालांकि सांप के काटने का मजदूर पर कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद मजदूर ने बाइक चलाई और घर की ओर चल पड़ा. वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने शख्स की हरकत का वीडियो बना लिया. शख्स द्वारा सांप को चबाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शराब के नशे में चूर मजदूर जब बाइक पर सवार होकर जा रहा था, उसने बाइक में सांप लिटपा हुआ देख. कुमार ने उस सांप को देखा और कहा कि तूने मेरे सामने आने की हिम्मत कैसे की और सांप को पकड़ लिया. फिर अपने दांतों से चबाकर सांप के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
बात सुन हर कोई हैरानसांप वाइल्ड लाइफ एनिमल की श्रेणी में आता है. आमतौर पर सांप या अजगर को बचाने की घटनाएं सामने आती हैं या किसी व्यक्ति के सांप के काटने की घटनाएं सामने आती है, लेकिन कर्नाटक के कोलार में सामने आई इस घटना को जिसने भी सुना वह हैरत में पड़ गया है.
इसे भी पढ़ेंः-
इस तेंदुए को गाय ने बच्चे की तरह पाला, अब रोज़ रात को चुपके से आता है मिलने
ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, जिसपर भारतीय मूल के पेरेंट्स ने ठोंका मुकदमा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए OMG से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 3:26 PM IST