Uncategorized

लता उसेंडी ने किया जिला स्तरीय बालिका शिक्षा सम्मेलन का उद्दघाटन

कोंडागांव । कोंडागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बनियागांव में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बसंत पंचमी पंचमी के उपलक्ष्य में रजत जयंती एवं जिला स्तरीय बालिका शिक्षा शिविर आयोजित किया गया इस शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि (पूर्व मंत्री छ. ग.शासन) सुश्री लता उसेंडी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय सचिव श्री सियाराम सर्वा जी व विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत कोंडागांव की अध्यक्ष सुश्री सरिता पोयम की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न किया गया सर्वप्रथम  अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिला स्तरीय बालिका शिक्षा शिविर में आए हुए जिले की सभी बहनों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने बालिका शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालकर उपस्थित बहनों के मन में उत्साह का संचार किया एवं बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बालकों को किसी से कम नहीं समझना चाहिए उन्हें अन्य क्षेत्रों में अपना अध्ययन जारी रखना चाहिए आज हमारे देश की बेटियां अपने जिले प्रदेश एवं देश का रोशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रही है वहीं प्रांतीय सचिव ने बालिका शिक्षा एवं शिशु मंदिर के आधारभूत विषयों आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की इस शिविर में जिले के 25 विद्यालय से अपेक्षित उपस्थित 21 विद्यालय से 150 बच्चे उपस्थित थे इस कार्यक्रम में आज का युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संतोष पात्रे सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनिया गांव के अध्यक्ष का सिया राम मरकाम संयोजक प्रदीप कुमार दीक्षित कोषाध्यक्ष एस साहु हितेंद्र झा विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त आचार्य परिवार व छात्र छात्राये उपस्थित थी ।

सबका संदेस ब्यूरो कोंडागांव, 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button