Uncategorized
यूनिसेफ के तत्वाधान से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा क्या गया ग्राम संपर्क
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भानपुरी । विकासखंड बस्तर अंतर्गत यूनिसेफ के तत्वाधान से शासकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया । देवड़ा, तारा गांव फरसा गुड़ा भानपुरी मे बाल अधिकार मांग के लिए ग्राम पंचायत तथा स्कूल , आंगनबाड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र , संपर्क किया गया और शिक्षा पोषण खेल संबंधित जानकारी दी गई।
बाल मजदूरी, किसी भी प्रकार की आसपास के क्षेत्रोंमें हो रहे शोषण पर टोल फ्री नंबर 1098 में संपर्क संपर्क करने के लिए प्रचार प्रसार किया गया प्रोग्राम ऑफिसर डीके चंद्रा गजेंद्र पानी ग्राही साकेत कच लाम तथा कुल 30 स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008