आईआईटी खड़गपुर में छात्रावास में फंदे पर लटका मिला रिसर्च स्कॉलर, फरवरी में हुई थी शादी | 31 year old Research Scholar Found Hanging in IIT Kharagpur Hostel | nation – News in Hindi


राव मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में शोध अध्येता था और वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला था.
राव फरवरी में अपने गृहनगर में शादी हुई थी और वह करीब दो सप्ताह तक अपने परिवार के साथ रहने के बाद, लॉकडाउन (Lockdown) से पहले संस्थान में आ गय था. पुलिस के अनुसार, राव की पत्नी चेन्नई (Chennai) में है और वहां काम करती है.
बार-बार पीटने पर भी नहीं खुला दरवाजा
एक अधिकारी ने बताया कि उसके माता-पिता ने उससे फोन पर संपर्क नहीं होने पर छात्रावास के अन्य विद्यार्थियों को इसकी सूचना दी. इन विद्यार्थियों को भी राव का कमरा अंदर से बंद मिला. बार बार पीटने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
अधिकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तब राव का शव फंदे से लटका हुआ पाया. राव मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में शोध अध्येता था और वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला था.फरवरी में हुई थी शादी
जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी फरवरी में अपने गृहनगर में शादी हुई थी और वह करीब दो सप्ताह तक अपने परिवार के साथ रहने के बाद, लॉकडाउन से पहले संस्थान में आ गय था. पुलिस के अनुसार, राव की पत्नी चेन्नई में है और वहां काम करती है.
संस्थान के निदेशक वी के तिवारी ने राव को एक मेधावी शोधार्थी बताया. राव के दोस्तों ने कहा कि वह 2015 में इस संस्थान में आया था और अपना रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा करने ही वाला था. उनमें से कुछ का कहना था कि वह किसी मानसिक दबाव में था लेकिन उसने किसी से अपनी बात साझा नहीं की. राव की मौत के बाद निदेशक ने फेसबुक पर विद्यार्थियों से उन दोस्तों के संपर्क में रहने की अपील की जिन्हें मदद की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
COVID-19: गौतमबुद्ध नगर में 134 हुई संक्रमितों की संख्या, DM ने कही ये बात
Lockdown: 7 साल की बच्ची समेत 50 बच्चे 250 किमी पैदल चलकर बस्तर लौटे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 8:17 PM IST