छत्तीसगढ़

जिला – गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ परासी सरपंच द्वारा विवादित कार्य करके किया गया लॉकडॉउन नियमों का उलंघन

जिला – गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ परासी सरपंच द्वारा विवादित कार्य करके किया गया लॉकडॉउन नियमों का उलंघन

 

चन्द्रसेन पाटसकर की खबर सबका संदेश न्यूज़ को दी गयी
ग्राम पंचायत परासी में विगत कुछ दिनों से 14 वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग कराते हुए सरपंच महोदया द्वारा साफ सफाई के नाम पर विवादित कार्य जैसे, हरिजन मोहल्ले में

स्नानघर तोड़ा गया जिसे मोहल्ले की महिलाएं उपयोग में ला रहीं थी, और गांव में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया जिससे बहुत विवाद होने के कारण काफी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद जिला सदस्य सुभम पेंद्रो ने आकर समझाया कि विवाद ना करे फिर भी विवाद चलता रहा

 

जिसके बाद मरवाही तहसीलदार द्वारा विवादित स्थान पर पहुंच कर सरपंच को फटकार लगाई गई माननीय तहसीलदार जी ने कहा कि आप लाकडाउन के नियमों का उलंघन नहीं कर सकते। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं मोहल्ले के लोगो द्वारा सरपंच के प्रति असन्तुष्टि जताते हुए कहा गया कि ग्राम में अभी बहुत सी मूलभूत आवश्यकताएं हैं जिन्हें पूरा किया जाना चाहिए ना कि बिना किसी को सूचित किए कुछ तोड़ा जाना चाहिए।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button