नगरीय निकाय चुनाव मीडिया प्रकोष्ठ का गठननगरीय निकाय चुनाव मीडिया प्रकोष्ठ का गठन urban body elections Setting up of Media Cell

नगरीय निकाय चुनाव
मीडिया प्रकोष्ठ का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा सी.एल. लोन्हारे उप संचालक जनसम्पर्क बेमेतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 13 दिसम्बर 2021- नगर पालिका आम/उप निर्वाचन के दौरान मीडिया प्रमाणन एवं पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तर पर मीडिया प्रकोष्ठ का गठन करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा सी.एल. लोन्हारे उप संचालक जनसम्पर्क बेमेतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार निर्वाचक की सूचना जारी होने की तिथि से मतदान की तिथि तक मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित होने वाले सभी समाचारो पर गहन निगरानी रखी जायेगी। यदि कोई संभावित पेड न्यूज का मामला पाया जाएगा तो उसकी जांच हेतु गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समीति के समक्ष रखी जावेगी। समीति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा होंगे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395