छत्तीसगढ़

संतोष राय इंस्टीटयूट ने शुरू किया आन लाईन विडियों कांफ्रेंसिंग से पढाई

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

भिलाई। शिक्षा दशष की धरोहर है। एक अच्छी शिक्षा ही आपके अंदर नेतृत्व क्षमता एवं कार्य करने की क्षमता का विकास कर सकती है। डॉ. संतोष राय ने बताया कि आज देश विषम परिस्थितियो से गुजर रहा है और इन विपरीत परिस्थितियों मे युवां वर्ग एवं छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो इस वजह से उनकी शि क्षा प्रारंभ कर दी गई है और कहते है न अगर किसी भी कार्य को करने की आपकी योजना हो तो निश्चित तौर पर वह कार्य भी सफल होता है। आज डॉ. संतोश राय इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षक एक-दूसरे से विडियो कान्फ्रेसिंग से चर्चा करते है और अपने-अपने घरो के माध्यम से ऑनलाइन एवं विडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा 11वीं, 12वीं सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. की कक्षाए लेते है।
इंस्टीट्यूट के सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, पीयूश जोषी, प्रियंका षर्मा और कैरियर सलाहकार डॉ. मि_ू प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को प्रषिक्षित एवं प्रेरित करते है। अतिरिक्त जानकारी 99932-41009 एवं 94255-57979 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button