Uncategorized

Husband Killed his Wife: पति को छोड़कर कहीं और… फिर रची हत्या की साजिश, पत्नी को शिशु पाल पर्वत से धक्का देकर उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

Husband Killed his Wife | Image Source | IBC24

महासमुंद: Husband Killed his Wife:  छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में 22 मार्च को शिशु पाल पर्वत पर एक युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। प्रारंभ में यह घटना एक हादसा लग रही थी जिसमें युवती के फिसलकर गिरने का संदेह था लेकिन पुलिस जांच में यह सामने आया कि युवती की मौत किसी दुर्घटना से नहीं बल्कि उसके पति ने उसे शिशु पाल पर्वत से धक्का देकर हत्या की थी।

Read More : Bandipora Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

मृतका की पहचान और घटना की सच्चाई

Husband Killed his Wife:  22 मार्च को बलौदा थाना में सुरेश कुम्हार नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि वह शिशु पाल पर्वत पर पुजारीपाली के अजय बरिहा को देखने गया था जहां उसे एक युवती की लाश पड़ी हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग व पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के मेकाहारा भेज दिया। युवती की लाश लगभग 10-12 दिन पुरानी थी। बाद में 25 मार्च को चतुर्भुज मानिकपुरी ने युवती की पहचान खीरबाई मानिकपुरी के रूप में की।

Read More : MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, नरवाई जलाई तो नहीं मिलेगा किसान कल्याण योजना का लाभ

शादी में विवाद और हत्या की वजह

Husband Killed his Wife:  पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि खीरबाई मानिकपुरी की शादी चार साल पहले जलपुर के भोज राज मानिकपुरी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़े और विवाद शुरू हो गए जिसके कारण खीरबाई ने अपना घर छोड़ दिया और सरायपाली में किराए के मकान में रहने लगी। 6 मार्च को खीरबाई ने अपने परिजनों को बताया कि वह काम के बाद अपने पति भोज राज से मिलने जाएगी और वह उसके साथ रहने को तैयार है।

Read More : Jammu Kashmir Terrorist Fox Hole: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त, हथियार सहित अन्य जरूरी सामान जप्त

फोन डिटेल और लोकेशन से हुआ पर्दाफाश

Husband Killed his Wife:  पुलिस ने दोनों के फोन की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैक की जिससे यह पता चला कि आखिरी कॉल दोनों के बीच हुई थी और दोनों की लोकेशन शिशु पाल पर्वत पर थी। इसके बाद पुलिस ने भोज राज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में भोज राज ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी के साथ वाद-विवाद के बाद उसे धक्का दे दिया, जिससे खीरबाई की मौत हो गई।

Read More :  RSS On Kashmir Terror Attack: ‘धर्मो-सम्प्रदाय की नहीं, यह धर्म और अधर्म की लड़ाई’.. आतंकी हमले पर सामने आई RSS की पहली प्रतिक्रिया, सुनें मोहन भागवत को..

गिरफ्तारी और मामला दर्ज

Husband Killed his Wife:  पुलिस ने आरोपी पति भोज राज मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 238 और 103 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या को लेकर सभी साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button