बी भास्कर हत्याकांड के दोनो फरार आरोपी पकड़ाये

दुर्ग। पुलगांव थानांतर्गत मोहलई रोड स्थित गुप्ता सामुदायिक भवन के पास हुए बी भास्कर की हत्या के मामले में फरार दोनों आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी प्रदीप रेड्डी 21 वर्ष पिता पिताम्बर रेड्डी दीपक नगर और विक्रांत चंद्राकर 22 वर्ष पिता स्व. बसंत चंद्राकर पंचशील नगर का निवासी है। मामले के मुख्य आरोपी केदार निषाद डबरापारा पंचशील नगर, आकाश बिहारी उर्फ आकाश साव एसटीएफ कालोनी बघेरा व एक नाबालिक पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि भिलाई हॉस्पिटल सेक्टर निवासी बी भास्कर की आरोपियों ने 22 मार्च की रात चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मुख्य दो आरोपी व एक नाबालिक को हत्या के दो दिन बाद ही पकड़ लिया गया था। फरार आरोपी प्रदीप रेड्डी व विक्रांत चंद्राकर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बी भास्कर की महज इसलिए हत्या कर दी थी कि उसने आरोपियों को शराब पीने के लिए पैसा देने से इंकार कर दिया था। हत्याकांड का मुख्य आरोपी केदार निषाद थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है।