बेमेतरा-बेरला एवं अन्य बड़े गांव को सेनोट्राईज किया जा सकता है।

बेमेतरा-बेरला एवं अन्य बड़े गांव को सेनोट्राईज किया जा सकता है। सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-योगेश तिवारी ने सरकार और हीरा ग्रुप से माँगा फायर टेंक ।होने वाले खर्च को भी वहन करने को तैयार,,
देश में कोरोनावायरस संबंधित संकट आया है उससे निपटने के लिए पूरा भारत एकजुट हो गया है। इस संकट की घड़ी में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी लोग अपने अपने तरीके से इस संकट से देश को उबारने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में हमारे छत्तीसगढ़ मे भी अनेकों दानदाता सामने आकर इस संकट से देश को उबारने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के हीरा ग्रुप परिवार अपने पूरी शक्ति के साथ इस संकट से देश एवं प्रदेश को उबारने में लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ के हीरा ग्रुप ने अनेकों सामाजिक संगठनों के माध्यम से हीरा ग्रुप परिवार कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की सेवा करने में लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में हीरा ग्रुप अपनी फायर टीम को रायपुर शहर को सेनोट्राईज करने में लगा दिया है। योगेश तिवारी ने हीरा ग्रुप परिवार से उसके पास उपलब्ध फायर टैंकर कि मांग करते हुए बेमेतरा जिलाधीश बेमेतरा से भी निवेदन किया है कि हम स्वयं के खर्चे से बेमेतरा, बेरला सहित के सभी अन्य बड़े गांव को भी सेनोट्राईज कर कोरोनावायरस से बचाना चाहतें हैं ।और साथ में पांच लोगों की टीम सेवा करना चाहते है अतः इसके लिए हमें जिला प्रशासन अनुमति देने पर विचार कर हमें सूचित करें । योगेश तिवारी ने प्र्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मांग किया कि छत्तीसगढ़ के हीरा परिवार की सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की फायर टीम को एवं प्रदेश के सभी उद्योग परिवार को आदेश जारी किया जाना चाहिए की पूरे छत्तीसगढ़ के सभी शहरों को सेनोट्राईज किया जाय । छत्तीसगढ़ में सभी उद्योग एक साथ इस काम में लग जाए तो पूरा छत्तीसगढ़ सेनोट्राईज हो सकता है । संकट की इस घड़ी में सेवा करने वाले ऐसे समाजसेवी परिवार एवं उद्योगपतियों तथा सामाजिक संस्थानों को पूरा छत्तीसगढ़ याद रखेगा। समय आने पर उनका सार्वजनिक रूप से अभिनंदन भी किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100