छत्तीसगढ़

लॉक डाउन के दौरान सामान्य स्वास्थ्यगत परेशानियों के लिए परामर्श हेतु अब स्वास्थ्य केंद्रों में जाने के बजाय घर बैठे फोन अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सकों तथा सम्बन्धित स्टाफ से परामर्श लिया जा सकेगा

कवर्धा  सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-लॉक डाउन के दौरान सामान्य स्वास्थ्यगत परेशानियों के लिए परामर्श हेतु अब स्वास्थ्य केंद्रों में जाने के बजाय घर बैठे फोन अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सकों तथा सम्बन्धित स्टाफ से परामर्श लिया जा सकेगा। 

जिला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश उपरांत पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों का पैनल तैयार किया गया है, जिनसे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच परामर्श लिया जा सकेगा।

*सर्जरी विभाग के परामर्श हेतु -* डॉ आई एस ठाकुर (सर्जन) 9424130873

*पैथोलॉजी लैब-* डॉ एस आर चुरेंद्र (पैथोलोजिस्ट)- 9827495629

* शिशुरोग से सम्बंधित परामर्श हेतु- डॉ सलिल मिश्रा(शिशुरोग विशेषज्ञ)- 7587112930

* *स्त्रीरोग सम्बन्धी परामर्श-* डॉ अरुण चौधरी (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) – 9457357291

डॉ हिना अहमद(एमबीबीएस, एमोक) – 6393572729

*हड्डी रोग सम्बन्धी परामर्श*
डॉ आदित्य चंदेल(हड्डिरोग विशेषज्ञ) – 9871464429

*दंतरोग हेतु -*
डॉ अरुण चौरसिया (दंतरोग विशेषज्ञ)- 9425558280
डॉ स्वप्निल सुशील साधु( दंतरोग विशेषज्ञ) – 9893210034

*नाक कान गला सम्बन्धी* – डॉ केशव ध्रुव- 9981978800

* *मानसिक रोग सबंधी* – डॉ गौरव सिंह परिहार(एमबीबीएस/नोडल मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) – 9993491300
तूलिका शर्मा(काउंसलर)- 9575900995

*नेत्र रोगों के लिए-* मनीष जॉय- 9827176705

* *अन्य सामान्य बीमारियों के लिए* – डॉ आदेश कुमार बागड़े(एमबीबीएस )- 9993378820

विनोद चंद्रवंशी (एमबीबीएस) – 8269951641

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button