देश दुनिया
एक हाथ मदद की ओर

सबका संदेस न्यूज़-एक हाथ मदद की ओर
आज फिर टेलीफोन के माध्यम पता चला कि सिंदरी पंचायत के अंतर्गत इंदिरा बस्ती के समीप एक गांव है जो कि वहाँ के लोग अपनी जीविका इस
प्रकार चलाने को मजबूर हैं और विगत कई दिनों से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है की सब्द ही
नही है कुछ बोलने के लिए।उनलोगों का कहना था कि बाबू हमलोग क्वार्टर में जो लोग आसपास रहते हैं हमलोग उनके घर मे काम करके अपने छोटे छोटे बच्चो को पालते हैं बाबू बहुत तकलीफ है हनलोगों ने वहाँ पहुंच कर लगभग एक सो लोगो के बीच कच्चा रासन उपलब्ध करवाया और तो ओर रासन वितरण करने के पश्चात पहले
https://youtu.be/qQzPVlPahk4
उनको ये जानकारी दी कि कॉरोनॉ जैसी गंभीर वायरस से पूरा देश गुजर रहा है ऐसी परिस्थितियों मेरा आप सबो से नम्र निवेदन है कि आपलोग अपने से एक मीटर की दूरी बना कर खड़े रहे उसको बाद हमलोगों ने उनको हाथो को सेनेटाइजर देकर साफ किया गया।उन्होंने कहा कि अभी तक कोई नही आया है बाबू हमलोग भूखे हैं आपलोग का भगवान बहुत दुआ दे ऐसी मेरी कामना है।इस परिस्थिति में हमसबो कई टीम ज़ाहिदा परवीन,रोहित कुमार, प्रतीक कुमार आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100