छत्तीसगढ़
जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के नेगानार में रधारीरास गांव के लोगों की मांग पर रेखचंद जैन ने दो नग नल कूप खनन कार्य स्वीकृत करवाया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के नेगानार में रधारीरास गांव के लोगों की मांग पर रेखचंद जैन ने दो नग नल कूप खनन कार्य स्वीकृत करवाया।जिससे लोगों को झरिया का पानी पीने से मुक्ति मिलेगी और लोगों को स्वच्छ जल की अपूर्ति होगी नेतानार के रधीररस के नीचे व ऊपर पारा में दो नग बोरिंग स्वीकृत हुई है रधीररास पारा नदी नालो पहाड़ों से घिरे ग्राम नेतानार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है विधायक रेखचंद जैन ने ग्रामीण वासियों को राशन सामग्री वितरण भी किया इस क्षेत्र मैं पहुंचने वाले पहले विधायक रेखचंद जैन है इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नीलू राम बघेल नेतानार सरपंच सुखराम नाग सुनील दास रामाराम नाग हेमू उपाध्याय व अन्य उपस्थित थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100