छत्तीसगढ़

एक ही परिवार के पूरे लोग खाने के बाद बेहोस 1की मौत

सबका संदेश 9425569117

कवर्धा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ – एक ही परिवार के चार लोग बीमार, फुट पजनिंग के चलते हालात गंभीर, एक की मौत, चार लोग की हालत गंभीर, भोला रामेश्वर दुर्गा व जगनी धुर्वे जिसमे से भोलाराम धुर्वे उम्र 23 वर्ष लगभग की मौत हुई है।जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, पिपरिया थाना के ग्राम खैरझिटी कला का मामला है ,ग्राम के निवासी गुलाब चन्द्रवंसी ने बताया कि उनके घर पर सेमी की सब्जी बनी थी और खाने के बाद ही सबकी हालत अचानक बिगड़ने लगी ,खाना बनाने का स्थान कच्चा बना हुआ है जिसको लेकर यह भी शंका हो रही है कि सब्जी में कही कोई जहरीला कीड़ा तो नही गिर गया होगा जिसका पता जांच के बाद ही हो पाएगी ।फिरहाल इनके परिवार के एक व्यक्ति स्वस्थ है उन्हें भी ग्राम के लोगो के द्वारा जिला हॉस्पिटल भेजवाया गया है

Related Articles

Back to top button