छत्तीसगढ़

कान्केर पुलिस थाना चारामा में अवैध शराब के जखीरा के छापामारी के बाद 12070/ के साथ सटोरिया सपडाया

कान्केर पुलिस थाना चारामा में अवैध शराब के जखीरा के छापामारी के बाद 12070/ के साथ सटोरिया सपडाया

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांकेर विनोद कुमार साहू-श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेन्ज जगदलपुर पी सुंदरराज तथा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक काकेर डॉ.संजीव शुक्ला के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री भोजराम पटेल के नेतृत्व मे जिला उत्तर बस्तर कांकेर के थाना चरामा में धड़ल्ले से चल रहे सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर रोक लगाने हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर ,अनुभाग अधिकारी द्वय तस्लीम आरिफ तथा आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम गठित कर थाना चारामा क्षेत्र में सट्टा खिलाने वालों के ऊपर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर आज दिनांक 24/2 /2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम चारभाठा में संतोषी मंदिर के सामने सट्टा पट्टी लिख रहा है कि नव पदस्थ थाना प्रभारी एम. डी .देशमुख द्वारा थाना चारामा के उपनिरीक्षक भूपेंद्र पटेल, सउनि नेताम तथा प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश सिंह को ग्राम चारभाठा भेजकर घेराबंदी कर करवाई करने भेजा गया जो पूरी टीम जज्बा से काम करते हुए जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जो अपना नाम जीतेंद्र कुमार साहू बताया जिसका तलाशी लेने पर एक सट्टा पट्टी लिखा हुआ पर्ची,एक पेन, तथा ₹12000 नगद तलाशी लेने पर प्राप्त हुआ जिसे तत्काल कार्रवाई करते हुए अभिरक्षा में लिया जाकर जुआ एक्ट- 4(क) के तहत गिरफ्तार किया गया है आरोपी जितेन्द्र कुमार साहू पिता आत्माराम साहू उम्र -29 साल,निवासी ग्राम चारभाठा थाना चारामा से 18690 /का सट्टा पट्टी तथा 12070/ जप्त किया गया है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल द्वारा कान्केर पुलिस थाना चारामा के कार्यवाही से पुरी टीम को बधाई दी है….

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button