25 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आज के परिणाम

25 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आज के परिणाम
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 15 अक्टूबर/25 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आज होने वाली प्रतियोगिताओं में बेसबॉल 14 वर्ष बालक में बस्तर ने सरगुजा को 5/0 से हराया। बिलासपुर ने रायपुर को 3/0 से हराया दुर्ग ने सरगुजा को 7/ 6 शहर आया दुर्ग ने रायपुर को 7/0 से हराया बिलासपुर में सरगुजा को 3/0 से हराया।
14 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर में सरगुजा को 3/0 से दुर्ग ने सरगुजा को 7/0 से बिलासपुर ने रायपुर को 3/0 से बिलासपुर ने सरगुजा को 10/0 से मात दी।
इसी तरह 17 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर ने रायपुर को 7/0 से बस्तर ने सरगुजा को 1/0 से दुर्ग ने सरगुजा को 1/0 से बस्तर ने रायपुर को 6/0 से बिलासपुर ने सरगुजा को 10/0 से हराया।
कराते 14 वर्ष बालक वर्ग में 20 किग्रा वजन में बस्तर से अश्वदेवा बघेल प्रथम,25किग्रा में बिलासपुर के हर्ष कुमार बरेठ प्रथम बस्तर के खेम चंद्र नाग द्वितीय 30 किग्रा में बिलासपुर के एम सूरज प्रथम बस्तर के दुलेश्वर नेताम द्वितीय, 35 किग्रा में बिलासपुर के निहाल राठौर प्रथम दुर्ग के मोहम्मद फरहान खान द्वितीय, 40 किग्रा में दुर्ग के भावेश देवांगन प्रथम बिलासपुर के राजवीर जायसवाल द्वितीय, 55 किग्रा में रायपुर के समीर मनहरे प्रथम बिलासपुर के पीयूष यादव द्वितीय, 60 किग्रा में बिलासपुर के ओम कुशवाहा प्रथम रायपुर के उफ़ैद रज़ा द्वितीय रहे।




