मुंगेली

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने युवाओं को फौज एवं पुलिस भर्ती में जाने के लिए प्रेरित किया

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने युवाओं को फौज एवं पुलिस भर्ती में जाने के लिए प्रेरित कियाr

मुंगेली जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पहल चौपाल लगाकर युवाओं को फौज एवं पुलिस भर्ती में जाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के युवाओं को जीवन में सही मार्गदर्शन देना था।
– शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रशिक्षण का शुभारंभ: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम गोड खाम्ही में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए शासकीय सेवा- पुलिस भर्ती एवं फौज भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
-पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों को स्वयं के विद्यार्थि जीवन के दिनचर्या की बातें बताई और उन्हें जीवन में सफलता की बिना चिंता किए ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित किया।

– : उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, अच्छे संस्कार, सुविचार और अच्छे लक्ष्य प्राप्ति के लिए जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक का संदेश:-

– अच्छे दोस्त बनाने की सलाह*: एस पी भोजराम पटेल ने विशेष रूप से बच्चों को अच्छे दोस्त बनाने को समझाइश देते हुए अपराध, नशा एवं ऑन लाइन धोखाधड़ी से बचने और एक अच्छे इंसान बनने को प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस थाना द्वारा संचालित शासकीय सेवा- पुलिस भर्ती एवं फौज में प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का आयोजन:-
कार्यक्रम का सफल आयोजन लोरमी टी.आई. अखिलेश वैष्णव, स्टाफ थाना लोरमी के नेतृत्व में पहल टीम बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जी एस सोसा महासमुंद) द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button