छत्तीसगढ़

15 अगस्त (ड्राई डे) पर अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।

15 अगस्त (ड्राई डे) पर अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।

 आरोपी के कब्जे से 5.760 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 2880 रूपये को जप्त किया गया ।

 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है

 “ऑपरेशन प्रहार” के तहत इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगा।

नाम आरोपी – अशोक कुमार ध्रुव पिता मत्तु ध्रव उम्र 62 वर्ष निवासी पुराना बाजार सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर

नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था कि दिनांक 15-08-2025 (ड्राई डे) को मुखबीर सूचना मिली कि पुराना बाजार सकरी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है । मुखबीर सूचना के निशानदेही पर पुराना बाजार सकरी में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बिक्री करते अशोक कुमार ध्रुव पिता मत्तु ध्रव उम्र 62 वर्ष निवासी पुराना बाजार सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को पकडा गया आरोपी के कब्जे से 32 पाव (5.760 लीटर) देशी शराब कीमती 2880 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । आपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब/नशा बिक्री करने वालो के विरूध सकरी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

विशेष योगदान- निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि सुरेन्द्र तिवारी प्रआर धर्मेन्द्र राजपुत, म प्रआर मालती तिवारी आर सुमंत कश्यप, आर विनेन्द्र कौशिक, दिलीप दुबे

Related Articles

Back to top button