छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले में बढ़ता अपराध सुरक्षित नहीं शिक्षक,शिक्षक की रास्ते पर हत्या

बेमेतरा।
हेमाबंद के हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ था टीचर शिक्षक का पैतृक गांव सुरकी सेंद्री होना बताया बेमेतरा में किराए के मकान पर रहते थे। शिक्षक-शिक्षक का नाम सतीष राय होना बताया गया ड्यूटी से अपने बेमेतरा किराये के निवास जा रहे थे। शिक्षक को अज्ञात आरोपीयों द्वारा धारदार चाकू से वार करना बताया जा रहा, खून ज्यादा बहने से मौके पर मौत हो गई। खड़सरा चौकी पुलिस मर्म कायम कर जांच में जुटी।