छत्तीसगढ़

अवधपुरी आदर्श मोहल्ला विकास समिति भाठागांव रायपुर द्वारा मोहल्ले की समस्याओं के निराकरण हेतु महापौर एवं वार्ड पार्षद को ज्ञापन सौंपा।

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

अवधपुरी आदर्श मोहल्ला विकास समिति भाठागांव रायपुर द्वारा मोहल्ले की समस्याओं के निराकरण हेतु महापौर एवं वार्ड पार्षद को ज्ञापन सौंपा। भाटागांव रायपुर :— अवधपुरी आदर्श मोहल्ला विकास समिति भाठागांव रायपुर द्वारा मोहल्ले की समस्याओं के निराकरण हेतु 14 बिंदुओं पर ज्ञापन रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर और वार्ड के पार्षद सतनाम पनाग को

 

सौंपा गया हैं । अवधपुरी मोहल्ला विकास समिति भाटागांव के अध्यक्ष खोरबहरा राम साहू एवं सचिव डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मोहल्ले की समस्याओं के निराकरण हेतु मोहल्ले के निवासियों से प्राप्त समस्याओं के आधार पर 14 बिंदु समस्या का निराकरण कराने ज्ञापन दिया गया है जिसमें वार्ड के पार्षद

 

सतनाम पनाग को समस्या स्थान पर जाकर भ्रमण कराकर समस्याओं का निराकरण करने कहा गया है जिसमे अवधपुरी कॉलोनी के निवासियों के नाली का गंदा पानी निकासी अति आवश्यक है पानी जाम होने से महामारी फैलने की आशंका एवं बोर में गंदा पानी आने तथा पीलिया की शिकायत को देखते हुए इसका निराकरण किया जाना अति आवश्यक है । ढेबर सिटी

 

मेन रोड शिवम स्कूल से ढेबर सिटी गेट तक सीसी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण तथा हाईटेंशन खम्बे को जाम करने । रोड निर्माण दीपक किराना बद्री देवांगन से आशीष त्रिपाठी राम दरबार गेट तक । पूर्व में बने नाली के मलबे को साफ करने। मोहल्ला में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस चौकी प्रारंभ कराने । चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाने । मोहल्ले में अंदर जाने हेतु राम दरबार गेट के सामने प्रवेश द्वार निर्माण करने । वार्ड से शराब दुकान हटाने ।। मोहल्ले के निवासी के घूमने जाने हेतु गार्डन जिसमें झूला फिसल पट्टी बनाने हेतु ।। मोहल्ले में रोड में गाड़ी बेतरतीब रूप से चार पहिया वाहन खड़ी रहती है जिससे आने जाने वाले को परेशानी होती है जिससे पास के खाली मैदान को जेसीबी से साफ करा कर चार पहिया वाहन वहां खड़ी रखने हेतु।। मोहल्ले में बचे हुए जगहों पर बिजली पोल पीने के पानी के नल कनेक्शन रोड निर्माण नाली निर्माण मोहल्ले की रोड नाली साफ सफाई स्ट्रीट लाइट जो fusion है उसमें नया बल्ब लगाने जैसी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से समिति की संरक्षक सुश्री रेखा सिंह, खोरबाहरा साहू, बीआर धनगर, जितेंद्र ठाकुर, देवेंद्र साहू पूनम साहू , जीपी राही, अशोक बंजारे, सुनील गौर, पौराणिक वर्मा, कीर्ति सोनी, आदि थे।।

भवदीय डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर
सचिव अवधपुरी आदर्श मोहल्ला विकास समिति, भाठागांव रायपुर

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button