खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा

हाईटेक हॉस्पिटल ने किया क्रिटिकल मामले के महिला मरीज का सफल इलाज

पेशाब नली में फंसा बड़ा ट्यूमर के साथ ही खराब किडनी निकालकर किसा सफल इलाज

भिलाई। पेट दर्द की शिकायत के साथ हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल पहुंची एक महिला की न केवल किडनी निकालनी पड़ी बल्कि पेशाब नली में फंसे एक बड़े ट्यूमर को भी निकालना पड़ा। यूरेटर में गांठ की वजह से अवरोध का यह एक विरल मामला है। इसकी वजह से महिला पिछले लगभग एक साल से तकलीफ में थी। महिला फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है और आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हाइटेक के यूरोलॉजिस्ट डॉ नवीन वैष्णव ने बताया कि 35 वर्ष की यह महिला पेट दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंची थी। पिछले लगभग एक साल से वह दर्द निवारक औषधियों पर थी. जैसे ही दवा का असर कम होता उसे फिर से दर्द होने लगता। सोनोग्राफी और सीटी स्कैन रिपोर्ट से पता चला कि उसकी एक किडनी नष्ट हो चुकी है तथा एक यूरेटर में कुछ अवरोध है। महिला का हीमोग्लोबिन स्तर 5.5 था और वह बेहद कमजोर थी। सर्जरी से पहले इसे ठीक करना जरूरी था। महिला ने बताया कि एक साल पहले भी उसकी पथरी के लिए सर्जरी हुई थी। यह सर्जरी दूरबीन पद्धति से हुई थी। पर उसकी तकलीफ कम नहीं हुई थी। इसलिए इस बार ओपन सर्जरी करनी पड़ी. यूरेटर (मूत्रनली) में फंसे बड़े ट्यूमर को निकालने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। इसमें काफी वक्त भी लगा. महिला की एक किडनी खराब हो चुकी थी. इसलिए उसे भी निकाल दिया गया। अब उसकी स्थिति बेहतर है और वह तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रही है। सोमवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Related Articles

Back to top button