Durg-Visakhapatnam Vande Bharat News: दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस के टीटी की संदिग्ध हालात में मौत.. टिटलागढ़ में उतारा गए शव..
Durg-Visakhapatnam Vande Bharat News : रायपुर: दुर्ग से व्हाया रायपुर, महासमुंद आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के टीटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उनका शव ट्रेन से ही बरामद किया गया है। मृत टीटी का नाम राजेंद्र कुमार निर्मलकर बताया जा रहा है। वह भाटापारा के रहने वाले थे।
Read More: CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म अपनाने से दुखी पति ने की आत्महत्या
Durg-Visakhapatnam Vande Bharat News : टीटी के मौत की सूचना दूसरे स्टाफ ने आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों को दी। इसके बाद उनका शव उड़ीसा के टिटलागढ़ स्टेशन में उतारा गया। यहाँ शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। बहरहाल अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल वजहों का खुलासा हो सकेगा। इस बारे में मृतक टीटी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?