दुधावा में धान खरीदी में लिमिट तय करने पर किसानों में जमकर आक्रोश
विनोद कुमार साहू कांकेर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- दुधावा में धान खरीदी में लिमिट तय करने पर किसानों
https://youtu.be/hYtWQVwGngk
जमकर आक्रोश है. आक्रोशित किसानों ने दुधावा पहुच
https://youtu.be/4sASxoTtyqc
मार्ग मे प्रदर्शन कर चक्काजाम किया और धान बेचना बंद कर दिया है दरअसल किसानों का आरोप है कि धान खरीदी के
सॉफ्टवेयर में लिमिट निर्धारित कर दिया गया है किसानो का कहना है की लिमिट हटाकर पूर्व मे ख़रीदा जा रहा था वैसा ही ख़रीदा जाए! जब तक लिमिट ख़त्म नहीं होगा तब
तक किसान धान नहीं बिक्री करेंगे! प्रति एकड़ 15 किवंटल के हिसाब से एवं पूर्व मे जारी किया गया टोकन के हिसाब
से किसानो का धान ख़रीदा जाए अन्यथा किसानो द्वारा उग्र आंदोलन करने की बात कही!इस सम्बन्ध मे नरहपुर की तहसीलदार भी किसानो सॉंत्वना देने पहुंची और भारी संख्या मे पुलिस की टीम तैनात रही थी!
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117