खास खबरछत्तीसगढ़

पंडरिया नगर के बिगड़ते हालात को देखते हुवे अध्यक्ष ने ली आपात काल बैठक कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव देखिए पूरी रिपोर्ट


एक दिन में आए 60 पॉजिटिव केस और एक की हुई मौत से चिंतित जनप्रतिनिधि

अध्यक्ष द्वारा जिला कलेक्टर को भेजा 10 दिनों का पूर्ण लाक डाउन हेतु प्रस्ताव PIC के सदस्यों सहित सभी पार्षदों ने किया प्रस्ताव का समर्थन

कवर्धा,पंडरिया: नगरपंचायत पंडरिया व पांडातराई में पिछले एक सप्ताह में लगभग 150 से अधिक व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो मे अनुमानित 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आई है साथ ही साथ इन क्षेत्रों सहित पंडरिया नगर में कोविड के मरीजों की मौत भी होने लगी है जिसे लेकर नगरपंचायत पंडरिया की अध्यक्ष श्रीमती राजींन सुजीत गायकवाड़ के द्वारा पंडरिया नगर सहित क्षेत्र जिले की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुवे अपने कार्य क्षेत्र नगरपंचायत पंडरिया के माध्यम से मानव जीवन की सुरक्षा के मद्दे नजर नगर में पूर्ण लाक डाउन हेतु विधिसंगत कारवाही कर प्रस्ताव कबीरधाम मा. कलेक्टर को भेजा है

उक्त प्रस्ताव नगरपंचायत पंडरिया अध्यक्ष के द्वारा PIC कि विशेष आपात काल बैठक बुलाते हुवे सभी सदस्यों के सहमति से पारित की गई है जिसके जिले सहित नगर की स्थिति और जन जीवन के लिए आईं इस प्राण घाती वायरस पर केंद्रित है

इस प्रस्ताव की जानकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ ने प्रेस विज्ञपति जारी करते हुवे बताया कि नगर में संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है साथ ही साथ संक्रमण से मौत होने की जानकारी भी सामने आ रही है न.प.अध्यक्ष महोदया सहित सभी निर्वाचित पार्षद और हम सब लाक डाउन के पक्षधर नहीं हमें पता हैं की प्रक्रिया से सबसे अधिक गरीब तबके को बहुत दिक्कत होती है परन्तु बीते दिनों एक ही दिन में हमारे नगर में 60 पॉजिटिव केस मिलना और एक व्यक्ति की मौत हो जाना चिंतनीय है इस लिए यह कठोर कदम उठाने के लिए हम आग्रह कर रहे है पंडरिया के साथ साथ पूरे जिले में 10 दिनों का पूर्ण लाक डाउन किया जाना उचित होगा चुकी हमारे जिले से जुड़े आस पास के सभी जिलों में लाक डाउन हो चुकी है परन्तु हमारे जिले में उनसे भी अधिक संक्रमण फैल चुका है जिसपर जल्द से जल्द कारवाही करनी चाहिए

Related Articles

Back to top button