Uncategorized

Actor killed pig on stage: राक्षस बने अनिभेता ने मंच पर ही जिंदा सुअर का पेट फाड़कर खाया मांस, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

Actor killed pig on stage and ate meat

गंजम: Actor killed pig on stage and ate meat, ओडिशा के गंजम जिले में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ। जब रामायण में राक्षस की भूमिका निभाने वाले 45 वर्षीय रंगमंच कलाकार ने मंच पर एक जिंदा सुअर का पेट फाड़कर उसका मांस खा लिया। इस आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया। इतना ही नहीं सोमवार को विधानसभा में भी इस कार्य की निंदा की गई है।

READ MORE:  Upcoming Bikes In India: हो जाइए तैयार… साल के आखिरी महीने में बाजार में दस्तक देगी शानदार ये बाइक और स्कूटर, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

बता दें कि अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा, 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव में हुए नाटक के आयोजकों में से एक को भी पशुओं के प्रति क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सत्तारूढ़ भाजपा सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की है।

READ MORE: MP Crime: बेटे ने ही बनाया मां के अय्याशी का वीडियो, प्रेमी के साथ थी इस हाल में, जानिए फिर क्या हुआ.. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

read more:  Bhopal Crime News: ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म

Related Articles

Back to top button