अपराधCrimeखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा चलाया जा रहा अभियान संकल्प – एक युद्व नशे के विरूद्व

थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का संचालन करने वाले आरोपी को जामुल पुलिस की टीम ने धर दबोचा –

1.460 कि.ग्रा. कीमती 15,000 रूपये, गांजा बिक्री रकम 3910 रू. एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग  एक स्मार्ट फोन सम्पति जप्त व 01 आरोपी गिरप्तार

दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक युद्व नशे के विरूद्व चलाये जा रहे सकंल्प अभियान के तहत सूखा नशा पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देश जारी किया गया है, इसी तारतम्य में दुर्ग पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा जिले में नशा के सौदागरो शिकंजा कसने हेतु कार्यवाही की जा रही है, इस दौरान जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली, सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए घटना स्थल तिरंगा चौक छावनी बस्ती में आरोपी कल्याण वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 34 साल को तिरंगा चौक छावनी बस्ती के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1.460 कि.ग्रा. कीमती करीब 15,000 रू. तथा गांजा बिक्री का नगदी रकम 3910 रू., एक स्मार्ट फोन REALME कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 15,000 रू. जुमला कीमती 33,910 रू. को धर दबोचा, जिसके बाद आरोपी कल्याण वर्मा को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

मलपुरीखुर्द में विधायक ने किया लाखों के विकासकार्यों का लोकार्पण और दी विकासकार्यों की बड़ी सौगात

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

Related Articles

Back to top button