देश दुनिया
14th may coronavirus india update mohfw data | देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले हुए 78,000 के पार ,अब तक 2549 की मौत | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की 78,003 संख्या हो गई है. वहीं अब एक्टिव केस 49219 हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना के चलते कुल 2549 मौतें हो चुकी हैं. वहीं 26234 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया. कुल मरीजों में 111 लोग विदेशी हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 8:50 AM IST




