District hospital video Viral: नर्सों के साथ अस्पताल में डॉक्टरों ने लगाए ठुमके, वीडियो देख भड़के डिप्टी सीएम, अब लिया बड़ा एक्शन
नई दिल्ली: District hospital video Viral उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अस्पताल के स्टाफ नर्सों के साथ कर्मचारियों ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो बैकग्राउंड में स्त्री-2 मूवी का गाना चल रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब चर्चा का विषय बन गया है।
District hospital video Viral जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा ये वीडियो वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का है। जहां ड्यूटी के दौरा अस्पताल के नर्स स्टाफ गले में अपना पहचान पत्र लटका कर हिंदी और भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब अस्पताल परिसर में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाने पर सवाल उठा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले को डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान में लिया।
वाराणसी जिला अस्पताल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नर्सों के साथ CMS डॉ. दिग्विजय सिंह और कर्मचारियों ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल
ससुराल गेंदा फूल…जैसे अन्य गानों पर लगाए ठुमके…
वीडियो वायरल होते ही मामला चर्चा में आया फिलहाल CMO ने कहा इसकी जांच कराई जाएगी। pic.twitter.com/HgO2tKGIv6
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 13, 2024
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में चार स्टाफ नर्स का प्रमोशन दीपावली से कुछ दिन पहले हुआ था, जिसकी खुशी में अस्पताल में ही पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में सीएमएस से लेकर अन्य अधिकारी, चिकित्सक भी मौजूद रहे। इसकी खुशी में अस्पताल में दीपावली से ठीक पहले प्रमोशन की पार्टी रखी गई। अस्पताल के सेमिनार हाल में हुई पार्टी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक वीडियो में सेमिनार हाल में अस्पताल के सीएमएस डाॅ. दिग्विजय सिंह, एमएस डा. प्रेमप्रकाश सहित अन्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ बैठे हैं।
ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया
वहीं, इस घटना पर डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने रिएक्ट किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा- जिला अस्पताल, वाराणसी में स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय की गरिमा धूमिल करने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी को उक्त प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिये गए हैं। अस्पताल आरोग्यता का मंदिर है, इसमें केवल मरीज रूपी ईश्वर की सेवा की जानी चाहिए, इसकी गरिमा को धूमिल करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त एक्शन होगा
जिला अस्पताल, वाराणसी में स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय की गरिमा धूमिल करने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी को उक्त प्रकरण की जाँचकर कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिये गये है।…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) November 14, 2024