Uncategorized

Gutam gambhir news: हटाए जायेंगे हेड कोच गौतम गंभीर!. बड़ी हार के बाद ‘पावर’ घटाने की तैयारी में जुटी BCCI, जानें क्या लिया फैसला

Team India's head coach Gautam Gambhir will be removed

Team India’s head coach Gautam Gambhir will be removed: मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोच गौतम गंभीर के प्रदर्शन पर भी अब BCCI की नजर होगी। सूत्रों के अनुसार अगर ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब रहता है तो गंभीर की कुछ शक्तियां छिन सकती है। गंभीर को रवि शास्त्री और द्रविड़ से भी ज्यादा पावर मिली है। वह सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में भी शामिल हो सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में उनकी राय का असर है। ऐसे में अब गौतम गंभीर पर कई सवाल उठने लगे हैं।

BCCI Action on senior players: ख़त्म होने वाला है रोहित-कोहली का युग!.. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद BCCI लेगी ये बड़ा फैसला, आप भी पढ़े

Head coach gautam gambhir news and updates

न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त

Team India’s head coach Gautam Gambhir will be removed: गौरतलब हैं कि, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी और तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी भारत की शर्मानक हार हुई है और इसके साथ ही 24 साल बाद टीम इण्डिया को अपनी ही धरती पर किसी ने व्हाइटवॉश कर दिया है। टीम इण्डिया के बल्लेबाज महज 146 रनों का टारगेट चेस नहीं कर पाए और पूरी टीम 121 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत ही क्रीज पर टिक पाए और 64 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने इस मुकाबले में कुल 11 विकेट लिए।

WTC Points table

Team India’s head coach Gautam Gambhir will be removed: न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी तगड़ा झटका लगा है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मुकाबले से पहले भारती टीम का अंक प्रतिशत 62.82 था, जो अब गिरकर 58.33 हो गया है।  ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पहले स्थान पर आ गई है। उधर न्यूजीलैंड ने इस जीत से फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

IAS Awnish Sharan: छत्तीसगढ़ के इस चर्चित IAS का टीम इंडिया पर तंज.. लिखा, ‘मैदान पर ‘रील’ बनवाने के लिए ‘फुटेज’ खाने भर से मैच नहीं जीते जाते’, देखें Tweet

Team India’s head coach Gautam Gambhir will be removed: गौरतलब हैं कि, भारतीय टीम के अब तक 14 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 58.33 है। भारत को पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं और उसके लिए फाइनल का समीकरण मुश्किल हो गया है। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में चार टेस्ट जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा। अगर भारतीय टीम एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button