Uncategorized

#SarkaronIBC24: छत्तीसगढ़ में डीएड..बीएड अभ्यर्थियों का धरना, सांसद विजय बघेल के बयान से उठा सियास तूफान

रायपुर: MP Vijay Baghel’s big statement on D.Ed..B.Ed candidates छत्तीसगढ़ में डीएड..बीएड अभ्यर्थियों का धरना जारी है…..अभ्यर्थी सरकार को उसका वादा याद दिला रहे हैं… लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही… दूसरी तरफ डीएड..बीएड अभ्यर्थी अपनी इस परेशानी को लेकर जब बीजेपी सांसद विजय बघेल से मिले तो उनके एक बयान ने सियासी तूफान मचा दिया… विजय बघेल ने अभ्यर्थियों से क्या कहा पहले आप इस वीडियो में देखिए…

तो सुना आपने…माननीय इन अभ्यर्थियों से क्या कह रहे हैं. कि घोषणा वोषणा और वादा क्या होता है.. आपको बता दें…विजय बघेल का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है… सांसद बघेल से अभ्यर्थी सरकार का वादा याद दिला रहे थे… जिस पर उनकी ये प्रतिक्रिया सामने आई है..
जकि सरकार बनने से पहले …57000 शिक्षक भर्ती का वादा किया गया था… फिर क्या था वीडियो वायरल होते ही सांसद बघेल कांग्रेस के निशाने पर आ गए तो बीजेपी नेताओं ने डैमेज कंट्रोल के लिए मोर्चा संभाल लिया..

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button