अब समोसा, भजिया, आलूचाप, कचौड़ी 10 रु. प्लेट
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- नगर निकाय चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों व राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न मदों पर प्रतिदिन का लेखा संधारित करने के लिए जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के बाद दरों का अनुमोदन किया गया है। जिले के लिए विभिन्न सामग्रियों की रेट लिस्ट का जारी की गई है। इस रेट लिस्ट और विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान जारी रेट लिस्ट में कोई विशेष अंतर नहीं है। लेकिन नेताओं के आपत्ति के बाद समोसा, भजिया, आलूचाप, कचौड़ी, पोहा, पूड़ी-सब्जी का रेट को कम किया गया है। दरअसल आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टोरेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चुनाव खर्च को लेकर राशि की जानकारी दी गई। सूची को लोकसभा व विधानसभा अनुसार बनाया गया था। तब समोसा, भजिया का रेट 15 रुपए प्रति प्लेट रखा गया। इसे लेकर नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। नेताओं का कहना था कि शहर में 10 रुपए प्रति प्लेट में नाश्ता मिलता है। कई जगहों में दो रुपए प्रतिनग के हिसाब से समोसा बेची जाती है। आपत्ति के बाद फिर से सूची जारी गई है। नाश्ता को 10 रुपए प्रति प्लेट किया गया है।
ज्यादातर रेट विधानसभा व लोकसभा से मिलता-जुलता: अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार सामग्री और संबंधित सेवाओं के लिए जो दरें विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय लागू थीं, लगभग वही दरें नगर पालिका चुनाव के दौरान भी लागू रहेंगी। स्थानीय निर्वाचन शाखा के डिप्टी कलेक्टर वीएन चन्द्रवंशी ने बताया कि सालभर के अंदर ही विधानसभा और लोकसभा के आम चुनाव हुए हैं, इसलिए उक्त निर्वाचन के दौरान लागू की गई विभिन्न सामग्री की दरें नगर पालिका निर्वाचन के लिए अनुमोदित की गई हैं। कुछेक सामग्री में रेट कम किया गया है। विभिन्न प्रचार-प्रसार मुद्रण के लिए दरें छग संवाद द्वारा अनुमोदित दरों के अनुसार मान्य होगी।
चुनावी सीजन में नाश्ते की दर इस तरह से तय की गई
पोहा, समोसा, कचौड़ी, भजिया, आलू चाप 10 रुपए प्रति प्लेट, पोहा जलेबी व चना 12 रुपए प्लेट,भोजन प्रति थाली 60 रुपए, स्पेशल थाली 70 रुपए प्लेट, लड्डू प्रति किलो 160 रुपए, गुलाब जामुन प्रति किलो 240 रुपए, चाय हाफ 5 व फूल 10 रुपए, पानी पाउच 50 पैसे प्रति नग रेट निर्धारित की गई है।
प्रचार-प्रसार सामग्री
बेनर कपड़ा लिखाई समेत प्रति मीटर 220 रुपए, झंडा कपड़ा प्रति नग 110 रुपए, फ्लेक्स प्रिंटिंग प्रति वर्ग फीट 10 रुपए, कपड़ा का बैनर 2 मीटर प्रति नग 250 रुपए, प्रति एसएमएस 0.12 पैसे, प्रति एमएमएस 0.15 पैसे, पैम्फलेट 1/4 साईज प्रति हजार 350 रुपए, 1/8 साईज प्रति हजार 200 रु हैं।
प्रतिदिन का वाहन किराया
टैक्टर-ट्राली 700 रुपए, जीप 1600 रुपए, सूमो, गामा, मार्शल बोलेरो 1800 रुपए, बस 50 सीटर 5800 रुपए, मोटर साइकिल 120 रुपए, मेटाडोर-407 एक हजार रुपए, रिक्शा या ई-रिक्शा 200 रुपए, मिनीबस 4 हजार रुपए व वाहन चालक की मजदूरी 300 रुपए निर्धारित की गई हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100