Uncategorized

Paris Paralympic 2024 : प्रवीण कुमार ने गोल्ड तो होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा, अब तक भारत के खाते में आए 27 मेडल

नई दिल्ली। Paris Paralympic 2024 : पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय एथलीटों का जलवा बरक़रार है। पैरालिंपिक में भारतीय एथलीटों द्वारा मेडल जीतने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 6 सितंबर को प्रवीण कुमार ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया है। प्रवीण ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। तो वहीं शॉटपुट में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज जीता है। जिसके बाद पेरिस पैरालिंपिक में भारत के पास अब 27 मेडल है। बता दें कि प्रवीण ने 2.08 मीटर की कूद से एशिया में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया। एशिया में यह किसी पैरालिंपिक टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।

read more : Ganesh Chaturthi Ke Upay by Pradeep Mishra : गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में करें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम..देखें वीडियो 

शॉटपुट में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज जीता

नागालैंड के होकाटो होतोजे सेमा ने पेरिस पैरालंपिक के 9वें दिन भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कमाल कर दिया। होकाटो मेंस शॉट पुट F57 इवेंट में यह कारनामाम किया। होकाटो ने 14.65 मीटर के थ्रो के साथ इस इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया, यह थ्रो उनका पर्सनल बेस्ट भी था। भारत की तरफ से सोमन राणा ने भी F57 वर्ग के इस फाइनल में भाग लिया था और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 14.07 मीटर के थ्रो के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

भारत को छठा गोल्ड

मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया। अमेरिका के डेरेक लोक्सिडेंट ने 2.06 मीटर का जंप करते हुए सिल्वर जीता, जबकि उज्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव ने अपना पर्सनल बेस्ट 2.03 मीटर का जंप करके ब्रॉन्ज मेडल जीता।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button