छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए संकल्पित

शांति समिति की हुई बैठक, सदस्यों ने कहा दुर्ग में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखेंगे

दुर्ग। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्व जिले में शांति एवं अमन चैन की स्थिति कायम रखने के संबंध में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द की परंपरा है और हमेशा से सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर रहते हैं। यह परंपरा इस बार भी कायम रहेगी और सांप्रदायिक सौहार्द की स्थिति बनी रहेगी।

बैठक में कलेक्टर अंकित आनंद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा कायम रखने को लेकर आपका संकल्प काबिले तारीफ है। जिला प्रशासन की ओर से आपको हर संभव सहयोग किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति पर निगरानी रखेगा, शांति समिति के सदस्यों से भी मिले फीडबैक पर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी असामाजिक तत्व अगर माहौल बिगाडऩे की कोशिश करेगा तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसे तत्व जो सोशल मीडिया पर गलत संदेश प्रसारित करेंगे अथवा माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे,उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अब सोशल मीडिया में भी संदेश के मूल स्रोत तक जाना संभव हो गया है। कोई भी इस तरह के गलत संदेश प्रसारित कर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकताए उन्हें ट्रैक कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा कि दुर्ग में हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण है और इसमे समुदाय प्रमुखों की बड़ी भूमिका रही है। अमन.चैन कायम रखने में उनकी भूमिका के चलते दुर्ग में कभी भी खराब माहौल नहीं बना है। इस परंपरा को हमेशा की तरह कायम रखना है और हम सब इसमें सफल होंगे। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रखेगीए शांति समिति के सदस्यों की ओर से भी जो फीडबैक आएगाए उस पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे सभी सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखने के लिए संकल्पित हैं और दुर्ग की गौरवशाली परंपरा हमेशा की तरह कायम रखेंगे।

Related Articles

Back to top button