खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कारा कुजुबोकाईनकान फूल कॉन्टैक्ट कराते छग की कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का हुआ अयोजन

कारा कुजुबोकाईनकान फूल कॉन्टैक्ट कराते छग की कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का हुआ अयोजन

भिलाई। रविवार 7 अप्रैल को मार्शल आट्र्स की संस्था कारा-कु-जु-बो-काई-कान फुल कॉन्टैक्ट कराते छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिला इकाई द्वारा कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन सतविजय ऑडिटोरियम सेक्टर 5 भिलाई में प्रात: संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरिराव के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भिलाई नगर पालिक निगम के महापौर नीरज पाल थे। इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर नीरज पाल ने कहा कि मार्शल आट्र्स बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए अत्यंत ही उपयोगी है

एवं इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अनुशासित होते है। महापौर ने ग्रेडिंग परीक्षा के सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और सभी छात्र-छात्राओं को पालकों के समक्ष बेल्ट व प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस दुर्ग जिला स्तरीय फुल कॉन्टेक्ट कराते की  ग्रेडिंग परीक्षा में सहायक परीक्षक के रूप में जे पी राजू, रामकुमार पांडे, गांधी सोनी, भरत साहू, मनोज नेताम, सुभाष सोनी, दीपेश आहूजा, शिवम भारद्वाज, विवेक देवांगन, हरप्रीत सिंह, अनुज दहाते, रौनक बेहेरा, अक्षत चंद्रा, अमन पहवा, काजल बेहेरा, अवि तिवारी, विधि मिश्रा एवं कृष्णा साहू उपस्थित थे। इस दुर्ग जिला स्तरीय फुल कान्टेक्ट कराते की कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में केपीएस स्कूल सिंधिया नगर दुर्ग के कक्षा दूसरी की छात्रा आद्या राव ने सर्वाधिक 92.2 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाप्त की है। ज्ञातव्य हो कि आद्या राव मार्शल आर्टस के देश के नामी प्रशिक्षक सेन्साई गिरी राव व गृहणी रेणु राव की सुपुत्री है। इसके अलावा ब्राउन बेल्ट म द्वितीय स्थान पर सानिया परवीन, सारा फिरदोश, प्रार्थना चंदेल, भीम सिंह, रोहन देवांगन, साक्षी साहू, दर्पण पॉल रहे। ब्राउन बेल्ट प्रथम स्थान पर रिया सिंह, नील अडातिया, समर्थ साहू, कबीर पहवा, शौर्य नाग रहे। वहीं डार्क ग्रीन बेल्ट तृतीय स्थान पर हर्षिता दुबे, दृष्टि यादव, कृशा कनाबर, रुद्र गहरवार रहे। डार्क ग्रीन बेल्ट द्वितीय स्थान स्वस्ति पांडे, आद्या चंद्राकर, विहान चंद्राकर, अभिनव साहू, अद्वितीय द्विवेदी, आन्या राज, नामीका देशमुख, दीपांश, तेजस राज, वी. काव्यांश, देवेश कुमार ने प्राप्त किया। वहीं डार्क ग्रीन बेल्ट प्रथम स्थान पर रावी देशमुख, वरेण्या चंद्राकर, परीक्षित कलपांडे, उज्ज्वल गुप्ता, सिद्धार्थ राघव, राजार्यान, हिमांश छिब्बर, ओजस, अविनाश कुमार, खुशी तिवारी रही। येलो बेल्ट द्वितीय स्थान तृप्ति साहू, वीना देवांगन, दिव्यांश साहू, अभिषेक साहू, समीक्षा साहू, फातिमा जैनाब, दक्षिता साहू, तान्या वर्मा ने प्राप्त किया। इसके अलावा येलो बेल्ट प्रथम स्थान पर गीतिका साहू, राज सिन्हा, चित्राक्ष साहू, अदिति शर्मा, सृजन साहू, प्रारब्ध शुक्ला, प्रवेक्षा शुक्ला, झनक अग्रवाल, तरनवीर सिंह, पूर्णेंदु एस आर, समरवीर चौहान, लक्ष्य ढांगले, काव्यंश देवांगन, शिक्षा वर्मा, कृष्णेंदु एस आर, अवनी सिंह, जानवी चौहान रहे। वही डार्क ब्लू बेल्ट द्वितीय स्थान अरविंद नेताम, विवान अग्रवाल, श्रेया चौधरी, वान्या अग्रवाल, याश्मित चंद्राकर, जया निषाद, इशू उईके, शिवांगिनी गंधर्व, अर्चना यादव, कामिनी साहू, तनिषी गुप्ता, पूर्वी वर्मा, रुही शर्मा, मोनिशा कानाबर, तृषा जैन, भूमिका नेताम, पल्लवी निषाद, निशा यादव, लखन घनघोरकर, तिलक चंद्राकर, पृथ्वीराज सोनी ने प्राप्त किया। डार्क ब्लू बेल्ट प्रथम स्थान पर पाखी साहू, निर्भय साहू, अर्पित साहू, हेयान साहू, खोमेंद्र नायक, अनुराग गंधर्व, कृतिका यादव, निशिता भगत, युराज चंद्राकर, पाखी अग्रवाल, अनुष्का स्वर्णकार, कश्वी सूरी, कविश सूरी, ध्रुव चंद्राकर, एम प्रथमेश, अविष मारू, दीप सिन्हा, प्रियांशी साहू, लिसा साहू, शाश्वत साहू, सोहम जोशी, अथर्व घीका, गौरव कुमार, हिमाक्ष साहू, अयान नायक, योगांश साहू, लक्ष्य साहू, अंशिका राव, चांदनी ठाकुर, आयुषी डहरिया, नीति मंडावी, शौर्य मंडावी, माधवी निषाद रही। जबकि आद्या राव, दीक्षा बंजारे, मौलिक चंद्राकर, हर्षित देवांगन, प्राची राजपूत, पूर्वांश राजपूत, डोवेश साहू, काव्या धनकर, दक्ष्य नाग, लावण्या सुलाखे, प्रणय सुलाखे के उत्कृष्ट  प्रदर्शन के कारण इनकों ऑरेंज बेल्ट प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button