क्रोना महामारी में भी शराबबन्दी नही किया; शराब परोसी कर रहा है कांग्रेस सरकार-इकराम खान

*क्रोना महामारी में भी शराबबन्दी नही किया; शराब परोसी कर रहा है कांग्रेस सरकार-इकराम खान
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कवर्धा-छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में मुख्य रूप से उल्लेख किया था कि सरकार के शपथ लेने के 24 घंटे बाद प्रदेश में पूर्ण रूप से शराबबन्दी किया जाएगा,परन्तु भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार शराबबंदी तो दूर शराब परोसी के काम मे लगा हुआ है।पूरे प्रदेश के शराब दुकानों में अपने चहेतों शराब माफियों के माध्यम से पीछे के दरवाजों से शराब खपाने के काम कर रहें है।जिसकी राजस्व सरकारी खजाने में न जाकर इनके नुमाईंदों के जेबों मे जा रहा है।छत्तीसगढ़ के जनता भूपेश बघेल सरकार से पूछ रहा है कि क्रोना जैसी इस महामारी के दौर में भी शराब बेचना क्या ये उचित एक तरफ जहां प्रदेश के सभी व्यपारियो के दुकानों को बंद कराया जा रहा है वही दूसरी तरफ शराब दुकानों को सरकार ने खुला रखा है यदि शराब दुकान को बंद नही किया गया तो व्यपारियो को दुकान खोलने से कोई नही रोक सकता शराब माफियाओ को प्रोत्साहन और अन्य व्यपारियो के साथ सवतेला व्यवहार जनता इसे बर्दाश्त नही करेगी शराबबंदी क्यों नही किया जा रहा है और शराब माफियों को क्यों खुला छूट दिया जा रहा है।
कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार अपने प्रत्येक घोषणाएं को पूरा करने में नाकामयाब हो गया है जिसका जवाब आने वाले समय पर जनता औऱ व्यपारी बन्दु खुद देगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100