Uncategorized

Raipur crime news: दोस्त की बीवी पर गंदी नजर रखता था युवक, पता चला तो दे दी खौफनाक सजा

Dost ki patni per gandi nazar rakhta tha muslim dost: रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर से दोस्त का अपहरण कर, दूसरे दोस्त के साथ मिलकर कोरबा के जंगलों में जलाकर हत्या करने वाले आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। 11 अप्रैल को कबीर नगर निवासी युवक शोएब ख़ान लापता था, जिसके अपहरण की शिकायत परिजनों ने थाने आकर की थी।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 11 अप्रैल को कबीर नगर निवासी युवक शोएब ख़ान लापता है जिसकी अपहरण की शिकायत परिजनों ने थाने आकर की थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो आखिरी बार धरसीवां निवासी दोस्त चंद्रशेखर के साथ देखा गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की तो पहले आरोपी चंद्रशेखर ने पुलिस को गुमराह करना शुरू किया।

read more: कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव 

Raipur crime news: जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो आरोपी चंद्रशेखर ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि उसकी पत्नी के साथ मृतक कई दिनों से गलत नियत रखता था और परेशान करता था। जब आरोपी को इस बात का पता चला तो परेशान होकर अपने साथी मुकेश यादव के साथ मिलकर मृतक को रास्ते से हटाने और हत्या की प्लानिंग बनाकर मृतक शोएब को फोन से संपर्क कर बुलाया, और अपहरण कर धरसींवा में सुनसान जगह पर शराब पिलाकर चंद्र शेखर के द्वारा गर्दन मरोड़ कर तथा जब मृतक छटपटाने लगा तो अन्य आरोपी के द्वारा व्हील पाना से उसके आंख में मारकर निर्मम हत्या कर दी।

read more: Amit Shah Big Statement on Reservation: अमित शाह ने आरक्षण पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा ऐसा कि मच गया सियासी बवाल

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मृतक के शव को बिहार ले जाने का प्लान बनाया। किंतु पैसा नहीं होने से छत्तीसगढ़ के ही 2-3 जिला पार कर डेड बॉडी को ठिकाने लगाने की सोची। रास्ते में पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर अपने टाटा मैजिक में शीट कवर से ढक कर बिलासपुर बाइपास होते हुए पाली के जंगल में तेंदुभाटा गाजर नाला के पास ले गए। पुलिया के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगा कर भाग कर वापस आ गए।

वारदात के बाद दूसरा आरोपी मुकेश कुमार यादव की तलाश में सभी सम्भावित स्थान बिहार, झारखंड, सरगुजा, बलौदा बाजर में पतासाजी करने के लिए टीम भेजी गई जिसने बिहार के मधुबनी जिले गिरफ्तार कर रायपुर लेकर देर शाम पहुंची है। फिलहाल कबीर नगर थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button