देश दुनिया

नवंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सारे काम

   सबका संदेश न्यूज – अगर आपको बैंक का कोई भी कार्य करना है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवंबर में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 12 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि इन आठ छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। इस महीने छठ पूजा, गुरु नानक जयंती,  कन्नड राज्योत्सव, वांग्ला फेस्टिवल, आदि के चलते बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं नवंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे। 

तारीख   राज्य अवसर
एक नवंबर बंगलूरू और इम्फाल  कन्नड राज्योत्सव
दो नवंबर  पटना और रांची  छठ पूजा
तीन नवंबर   सभी राज्य रविवार 
आठ नवंबर  शिलॉन्ग वांग्ला फेस्टिवल
नौ नवंबर  सभी राज्य महीने का दूसरा शनिवार
10 नवंबर  सभी राज्य रविवार
12 नवंबर बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर गुरु नानक जयंती
15 नवंबर बंगलूरू, जम्मू और श्रीनगर  कनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी
17 नवंबर सभी राज्य   रविवार
19 नवंबर गैंगटॉक  ल्हाबब दुचेन  
23 नवंबर सभी राज्य   सेंग कट स्नेम, चौथा शनिवार
24 नवंबर सभी राज्य   रविवार

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button