शासकीय प्राथमिक शाला मुलमुला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तत्वाधान में Under the aegis of Beti Bachao Beti Padhao in Government Primary School Mulmula

*कन्या पूजन
जांजगीर चापा छत्तीसगढ
शासकीय प्राथमिक शाला मुलमुला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तत्वाधान में *51 बेटियों का कन्या पूजन* 11 बजे किया गया जिसमे *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* जिला प्रभारी श्रीमति अनुराधा शुक्ला जिला संयोजक श्री कृष्कांत सिंगसर्वा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संतोषी सिंह जी रामलाल कश्यप महामंत्री राहुल सिंह चंदेल ,रमेश कुमार गंधर्व, धीरज कुमार साहू मीडिया प्रभारी एवं शाला समिति के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं
बबलू गोयल सभी उपस्थित हुए
अनुराधा शुक्ला जी द्वारा मोदी जी द्वारा चलाए गए योजनाओं में से यह एक संवेदनशील योजना है इस योजना के तहत बेटियों के शिक्षा सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है 51 बेटियों की पूजा के माध्यम से हम बेटियों को सम्मान देते हैं आज हमारे समाज को बेटियों को सही जगह देकर हम सबको मिलकर बेटियों को सक्षम बनाना है
कन्या पूजन के बाद प्रसाद एवं सभी बेटीयो को चरण पादुका का वितरण किया गया *श्रीमती प्रियदर्शनी दिव्य* जिला सहसंयोजक जांजगीर चांपा द्वारा किया गया ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ