Uncategorized

किस काम की जागरुकता वेैक्सीन लगवानें 20 से 30 किलो मीटर का सफर कर बैरंग लौट रहे हितग्राही,

केवल दो हजार की संख्या मे उपलब्ध है वैक्सीन
जिला चिकित्सालय जांजगीर में चल रहा वैक्सीनेशन,

जांजगीर —कोविड – कोरोना से जंग जीतनें में वेक्सीनेशन की अहम भूमिका है। वेैक्सीन उत्पन्न हुए भय को पहले शासन प्रशासन ने दूर किया । जागरुकता लाया अब केन्द्र और राज्य सरकार के खीचतान के बीच जनता पीस रही है। जिले के सभी वेक्सीन सेंटरों में वेक्सीनेशन पर विराम लग गया है केवल जिला चिकित्सालय को छोड़ कर ।

कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए वेक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा। जिले से लेकर गांव गांव तक वेक्सीन लगानें जोर दिया मगर अब ऐसी अव्यवस्था की अब वेक्सीन का टोटा पड़ गया है । लोग वेक्सीन सेंटर से बैरंग लोट रहें है। सेटरों में वैक्सीन नहीं होनें
की बात कहकर लोगो को वापस किया जा रहा है लेकिन कुछ राहत की खबर है की जिला चिकित्सालय मे दो हजार वैक्सीन की डोज पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है जहां पहुंच कर आम नागरिक वैक्सीन लगवा रहे है इस संबंध मे जिला चिकित्सालय जांजगीर के मुख्य स्वास्थ अधिकारी ने बताया की जिले के अन्य सेंटरो मे वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन का कार्य रोक दिया गया है लेकिन जिला चिकित्सालय जांजगीर मे वैक्सीन उपलब्ध है जिसका लाभ दूर दराज से आने वाले लोग उठा रहे है जल्द ही अन्य सेंटरो मे भी वैक्सीन की उपलब्धता होते ही वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो जाएगा वैक्सीन लगवाने महंत गांव से पहुंचे हिमांशु सिंह ने बताया की उसके गांव मे वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण वह वैक्सीन लगवाने जांजगीर जिला चिकित्सालय पहुंचा है इसी तरह चांपा से वैक्सीन लगवाने पहुंची पूर्णिमा ने बतलाया की चांपा सेन्टर मे वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण वह जिला चिकित्सालय पहुंची है और वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी आने का इँतजार कर रही है।

Related Articles

Back to top button