जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे युवा,नेता एवं इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर
कुंडा,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव ( संगठन) श्री के. सी . वेणुगोपाल जी कोजन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ । स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने माननीय के . सी . वेणुगोपाल जी राज्यसभा सदस्य ( राजस्थान ) एवं राष्ट्रीय महासचिव के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नई दिल्ली मुख्यालय में मिलकर जन्मदिन की बधाई दिए और साथ ही साथ आगामी आम चुनाव 2024 के सम्बंध में चर्चा किए और माँग किए राजनाँदगाँव लोकसभा से इस बार कवर्धा ज़िला के युवा प्रत्याशी को मौक़ा मिलना चाहिए, और विश्वास दिलाया कि अगर कवर्धा ज़िले से किसी युवा प्रत्याशी को कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो निश्चित ही सम्पूर्ण कवर्धा ज़िले सहित खैरागढ़ ज़िला और राजनाँदगाँव ज़िले में अच्छा ख़ासा असर पड़ेगा और कवर्धा जिले से ही प्रत्याशी मिलेगा तो इस बार जीत सुनिश्चित है