खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आई. एम. ए. दुर्ग शाखा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग शाखा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आईएमए भवन दुर्ग में किया गया । अध्यक्ष के रूप में डॉ. राजू भैसारे, सचिव डॉ. संतोष नशीने, ट्रेजरर डॉ. जी एच राजपाल एवम् अन्य शिक्षाप्रद सदस्यों को पद एवम् गोपनियता की शपथ दिलाई गई ।

शपथ छत्तीसगढ़ आई एम ए के अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी ने दिलाई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति आयुष विश्व विद्यालय छत्तीसगढ़ शासन डॉ. ए. के. चंद्राकर एवम् विशिष्ट अतिथि निर्देशक चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ डॉ. विष्णु दत्त थे। समारोह में भिलाई दुर्ग के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । भूत पूर्व अध्यक्ष डॉ. कोशलेंद्र ठाकुर एवं सचिव डॉ. राजीव चंद्राकर ने कॉलर बदलाव समारोह में अपना कार्यभार नए अध्यक्ष एवं सचिव को इस गरिमामायि समारोह में हस्तानानत्रित किया ।

आई एम ए के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजू भैसारे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हम इस प्रतिष्ठित संगठन के अभिन्न अंग के रूप में इसके सिद्धांतों को कायम रखेंगे एवं आने वाले दिनों में हम स्वास्थ्य के प्रति आने वाली चुनौतियाँ का समाधान करने, अपने सदस्यों के व्यावसायिक विकास का समर्थन करने, और अच्छे स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय नागरिक के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने सभी चिकित्सकों से अनुरोध किया कि हम सब मिलकर एक स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्साह, समर्पण और सहज दृष्टि से कार्य करें और इस यात्रा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि यह शपथ हमे न केवल उपचार के सिद्धांत के साथ, बल्कि समाज की भलाई के लिए भी बांधती है ।

सचिव ने आई एम ए के द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी शहर के सभी चिकित्सकों ने आईएमए को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के अनुरोध के साथ नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई दी ।

समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक, विशेष रूप से डॉ. शरद पाटणकर, डॉ. अजय गोवर्धन, डॉ.ए हमदानी, डॉ. एस. पी सक्सेना, डॉ. सिद्दीकी सर, डॉ. आर एस नायक, डॉ जे.पी मेश्राम, डॉ रविंद्र नाथ एम., डॉ राजीव पाल , डॉ. टी के पांडेय, डॉ. भाटिया, डॉ दानी, डॉ एन. कोठारी, डॉ अरशद सिद्दीकी, डॉ. नेमी चोपड़ा, डॉ. अनिल अग्रवाल एवं डॉ राजेश सिंह आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button