फरवरी में गृह प्रवेश के लिए मिलेंगे बस इतने ही दिन, यहां जानिए शुभ तिथि और मुहूर्त
हिंदू धर्म में गृह प्रवेश की पूजा का विशेष महत्व है। नए घर में तब तक प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है जब तक गृह प्रवेश की पूजा संपन्न न हो जाए। शास्त्रों के अनुसार, गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त और नक्षत्र को ध्यान में रखकर करना चाहिए। कहते हैं कि गृह प्रवेश की पूजा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही गृह प्रवेश करने से घर-परिवार पर देवी-देवताओं की असीम कृपा बनी रहती है। तो अगर आप चाहते हैं कि घर में खुशहाली बनी रहे इसके लिए शुभ मुहूर्त देखकर ही गृह प्रवेश की पूजा करवाएं।
गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त 2024
अगर फरवरी में आप अपने नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि इस माह में गृह प्रवेश के लिए केवल 6 शुभ दिन है। वहीं आपको बता दें कि अगर आपने कोई पुराना घर भी खरीदा है तो उसमें भी प्रवेश गृह प्रवेश की पूजा के बाद ही करें। ऐसा करने से घर में खुशहाली, संपन्नता और समृद्धि बनी रहेगी। तो आइए जानते हैं गृह प्रवेश के लिए फरवरी में कितने शुभ मुहूर्त है।
फरवरी 2024 में गृह प्रवेश की तिथि गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त12 फरवरी 2024दोपहर 02 बजकर 54 मिनट से शाम 5 बजकर 44 मिनट तक14 फरवरी 2024सुबह 7 बजकर 01 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक19 फरवरी 2024सुबह 7 बजकर 57 मिनट से सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक24 फरवरी 2024सुबह 6 बजकर 50 मिनट से 27 फरवरी को सुबह 4 बजकर 31 मिनट तक26 फरवरी 2024सुबह 4 बजकर 18 मिनट से 29 फरवरी सुबह 6 बजकर 47 मिनट तक29 फरवरी 2024सुबह 6 बजकर 47 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक