नगर निगम ने किया जलाराम चाट भंडार को सील

दुर्ग ! लॉकडाउन के नियम व निर्देश अनुसार निर्धारित समय के बाद भी इंदिरा मार्केट स्थित जलाराम चाट भंडार के संचालक हितेश द्वारा दुकान का संचालन करते पाये जाने पर लोकेशन की फोटो खींच कर जिला प्रशासन एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार जलाराम चाट भंडार को निगम ने सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान बाजार अधिकारी थान सिंग, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं उनकी टीम मौके पर उपस्थित थे । सभी दुकानदारों से अपील है कि निर्धारित समय के बाद कोई भी दुकानें संचालित न करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के द्वारा प्रदेश में अनलॉकडाउन करने के बाद शहर में व्यवसायों की गतिविधियों को संचालित करने समय का निर्धारण किया गया है। इसके अंतर्गत खारा-मीठा आदि प्रकार के दुकानों का संचालन रात्रि 10 बजे तक संचालित करने कहा गया है। इंदिरा मार्केट में इंदिरा गांधी प्रतिमा के पास स्थित जलाराम चाट भंडार द्वारा रात्रि 10 बजे के बाद भी व्यवसाय किया जा रहा था। अधिक संख्या में आम नागरिक वहॉ उपस्थित थे । निगम बाजार विभाग और स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा बाजार भ्रमण के दौरान जलाराम चाट भंडार खुला पाया गया। कार्यवाही के दौरान दुकान संचालक हितेश द्वारा हंगामा भी किया गया। जिसे दृष्टिगत रखते हुये मौके पर पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया और दुकान को सील किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने शहर के समस्त प्रकार के व्यवसायियों से अपील कर कहा है कि वे जिला प्रशासन के निर्देशों व नियमों का पालन करें, व्यवसाय के लिए समय निर्धारित किया गया है जिसके तहत् ही अपने-अपने व्यवसाय का संचालन कर जिला एवं निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।