गनियारी सरपंच जितेन्द्र राज की दादागिरी। सरपंच जितेंद्र राज साथियों के साथ 112 आरक्षक को गाली-गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी दी। शिकायत 112 के आरक्षक ने कोटा थाने में दर्ज कराई हैं।
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 9691444583
बिलासपुर – तखतपुर
गनियारी सरपंच जितेंद्र राज की दबंगई कम होने का नाम नही ले रही है।
कोटा थाना 112 के आरक्षक जो की इवेंट कॉल पर प्रार्थी को रिपोर्ट दर्ज कराने कोटा थाने ले जा रहा था इसी दौरान रास्ता रोककर सरपंच जितेंद्र राज ने अपने साथियों के साथ 112 के आरक्षक को गाली-गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत 112 के आरक्षक ने कोटा थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद कोटा पुलिस ने गनियारी सरपंच व अन्य के खिलाफ भादवि 294, 506, 323, 186, 353, 427, 34, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने कहा है कि मामले के आरोपीयो की होगी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
आपको बता दे की गनियारी सरपंच जितेंद्र राज के खिलाफ कोटा थाने में पूर्व के अनेको अपराध दर्ज है। देखने वाली बात है की क्या जिला प्रशासन गरीबों पर अत्याचार करने वाले इस सरपंच के खिलाफ कब और क्या कार्यवाही करता है।