थाना हिर्री की कार्यवाही जिला बिलासपुर छ0ग0
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर/हिर्री
➤ थाना हिर्री पुलिस द्वारा निजात अभियान के अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे आरोपी के विरुद्ध 34(2) आब अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी से 08 लीटर हाथ भठ्ठी का महुआ शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक (IPS) संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना हिर्री के टीम द्वारा मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम मोहदा मोड़ के पास 02 ब्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बिक्री करने हेतु शराब रखे हैं कि सूचना पर हिर्री पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मोहदा मोड़ के पास घेरा बन्दी कर 02 आरोपियो को पकड़ कर नाम पूछने पर अपना नाम 1 श्याम लाल घृतलहरे पिता बलीराम उम्र 30 साल साकिन मोहदा 2 देवी लाल पिता मंजरू चतुर्वेदी उम्र 32 साल निवासी मोहदा थाना हिर्री का रहने वाला बताए एवं पास में रखे 08 लीटर हाथ भठ्ठी का कच्ची महुआ शराब रखने के बारे में पूछताछ करने पर शराब बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किये उक्त शराब रखने का कोई कागजात बिल नही होना लिखित में दिये जाने पर आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1600 रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के पाये जाने से आरोपियो की विविधता गिरफ्तार का गिरफ्तारी की सूचना परिजनों के दिया एवं न्यायिक रिमांड भेज गया
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक उमेश कुमार साहू
बृजेश मिश्रा, उपेन्द्र सिंह रवि विश्वकर्मा का विशेष योगदान