छत्तीसगढ़

सुपारी देकर हत्या करवाना कांग्रेसियों की फ़ितरत है…पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष की हत्या के मामले में हुए खुलासे के बाद कांग्रेस को घेरा।*

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर / बिल्हा विधानसभा
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में भाजपा नेता की हत्या के खुलासे के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी नेता असीम राय की हत्या सबके लिए बड़ी क्षति है और अब यह किसी से छिपा नहीं है कि यह पुरी तरह से कांग्रेस की साजिश से हुआ है और यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी भाजपा नेताओं को कांग्रेस नेताओं के साजिशों के चलते जान गवानी पड़ी है। पिछले पांच सालों तक कांग्रेस ने अपना कुशासन राज किया जिसके चलते छत्तीसगढ़ को गुंडाराज, जंगलराज जैसे अनेक नामों से पुकारा जा रहा था। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो प्रश्रय अपराधियों को कांग्रेस के संरक्षण में मिला, जिन अधिकारियों ने आपराधिक प्रवित्ती के कारण लोंगों को प्रश्रय दिया, अपराधों का वह जंगलराज अब पूरी तरह से खत्म होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ये कतई न भूले की भारतीय जनता पार्टी रीति-नीति, विचार, सिंद्धात और राष्ट्रवाद के अनुरप पर काम करती है।जिसके लिये छत्तीसगढ़ में अब अपराधियों के लिये कोई भी जगह नहीं बचेगी और प्रदेश की जनता अब फिर से स्वतंत्र होकर बाहर निकल सकेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के प्रति प्रतिशोध की सारी हदें लांघकर संवेदनहीनता का परिचय देना और सुपारी देकर राजनीतिक हत्या को अंजाम देने के अनेक उदाहरणों से कांग्रेस का कलंकित इतिहास भरा पड़ा है। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि साजिश कराना कांग्रेसियों के खुन में है और भाजपा नेता असीम राय की हत्या यह बात को पुनः उजागर करता है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कहा कि चुनाव से पूर्व नक्सलियों की आड़ लेकर बस्तर समेत नक्सली बेल्ट के ग्रामों में भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग का कांग्रेस ने न केवल सिलसिला चलाया,बल्कि एक के बाद एक टारगेट करते गयी चुनाव से पहलेल् और चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों की लक्षित हत्या की गई, सुपारी देकर उनकी निर्मम हत्या की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के इस घिनौने राजनीतिक चरित्र की कड़ी निंदा करती है। प्रदेश की भाजपा सरकार अब यह सुनिश्चित करेगी कि इस सुपारी किलिंग के आरोपी अपने किए की कड़ी सजा भुगतें। स्व. असीम राय की शहादत भाजपा कतई व्यर्थ नहीं जाने देगी।

Related Articles

Back to top button