छत्तीसगढ़
थाना सिटी कोतवली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240112-WA0012-780x470.jpg)
** निजात अभियान के तहत् सिटी कोतवली पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी ।
** सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार
** आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
** थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने लगातार की जायेगी कार्यवाही
नाम आरोपी
- प्रदीप गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 30 वर्ष टिकरापारा थाना सिटी कोतवली बिलासपुर
- सुग्रीव यादव पिता रामनाथ यादव 33 साल निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवली बिलासपुर
- शिवम हाईट पिता जुगल हाईट उम्र 22 वर्ष निवासी लालखदान थाना सिटी तोरवा बिलासपुर
- नवीन वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार उम्र 21 साल निवासी गायत्री विद्या मंदिर थाना तोरवा बिलासपुर
- दिनेश लालवानी पिता रामचन्द्र लालवानी उम्र 34 वर्ष निवासी सत्यम विहार बंधवापारा थानां सरकंडा।
- राज बुधवानी पिता राम प्रकाश बुधवानी उम्र 25 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर पेट्रोलिंग कर शराब सेवन करने वालों की धरपकड़ करने का अभियान चलाया गया । जो मुखबिर सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पाए जाने पर 6 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम, चंदन मरकाम, विजय राठौर , विजय शर्मा , आर.समर बहादुर टंकेश साहू , वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह तोमर, का सराहनीय योगदान रहा।