देश दुनिया

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 9 जनवरी तक भयंकर बारिश के साथ ओले मचाएंगे तबाही

वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स के असर से मध्यप्रदेश का मौसम पहले से बिगड़ा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा और मध्यम से तेज बारिश भी हुई जिसके कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन दिनों तक प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी और बारिश से छुटकारा मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का ये भी कहना है कि आने वाले दिनों में एक और नए सिस्टम के सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।9-10 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में हरियाणा पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। वहीं उत्तर पूर्व राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। जिसके कारण मध्यप्रदेश का मौसम बिगड़ा हुआ है और आने वाली 9-10 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान कई जिलों में बारिश, तेज ठंड और कोहरा छाने के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आने वाले 24 घंटों में जबलपुर संभाग के जिलों में और उमरिया में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना के है और यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शहडोल संभाग के जिलों के साथ ही भोपाल और नर्मदापुरम जिलों में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मध्यम से घना कोहरा- ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में, रीवा, मऊंगज, जबलपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, राजगढ़, मंदसौर,नीमच जिलों में।
हल्के से मध्यम कोहरा- दमोह,नर्मदापुरम, रतलाम और उज्जैन जिलों में।

Related Articles

Back to top button